हनी ट्रैप में फंसा ज्योतिषी, अश्लील वीडियो से 4 करोड़ की ब्लैकमेलिंग, 3 महिलाएं गिरफ्तार, प्रेमी और पति फरार - khabarupdateindia

खबरे

हनी ट्रैप में फंसा ज्योतिषी, अश्लील वीडियो से 4 करोड़ की ब्लैकमेलिंग, 3 महिलाएं गिरफ्तार, प्रेमी और पति फरार


रफीक खान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिला उज्जैन में हनी ट्रैप का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें घर में काम करने वाली नौकरानी ने अपने मालिक पेशे से ज्योतिषी बुजुर्ग को अपने जाल में फसाया और फिर अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू हुआ। ब्लैकमेलिंग करते हुए महिला ने चार करोड रुपए ऐंठ लिए। जब बात आगे भी रुकी नहीं तो मामला पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बड़ी रकम बरामद भी की गई है, जबकि नौकरानी का पति तथा बॉयफ्रेंड अभी फरार है।Astrologer caught in honey trap, blackmailed for Rs 4 crore, 3 women arrested, lover and husband absconding

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि 65 वर्षीय ज्योतिषी के परिवार ने थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई। अलखधाम नगर में रहने वाले ज्योतिषी की बेटी ने पुलिस को बताया कि नौकरानी पिंकी (27), उसकी बहन रजनी, मां सजन बाई बैरागी, पति पवन पाटीदार और पिंकी का प्रेमी राहुल मालवीय पिता को 2 साल से ब्लैकमेल कर रहे हैं। वे उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर करीब 4 करोड़ रुपए ऐंठ चुके हैं। 2 दिन पहले पिंकी ने 10 लाख रुपए की और डिमांड की। इस बात का परिवार को पता लग गया। इसके बाद बुजुर्ग ने अपने बेटे से ब्लैकमेलिंग की बात साझा की। नीलगंगा पुलिस ने तीनों महिलाओं को ब्लैकमेलिंग के केस में गिरफ्तार कर लिया है। पिंकी के घर से ब्लैकमेलिंग कर वसूले गए 45 लाख रुपए और 55 लाख रुपए के सोने-चांदी गहने बरामद किए। पुलिस को ऐसा बताया गया है कि पिंकी को ज्योतिषी ने झाड़ू-पोंछे के लिए दो साल पहले रखा था। आरोपी ने बुजुर्ग को हनी ट्रैप में फंसाकर उनके वीडियो बना लिए और फिर ब्लैकमेल करने लगी। ज्योतिष ने जमीनें बेचकर पिंकी को रुपए दिए। उन्होंने कुल कितनी रकम आरोपी और उसके साथियों को दी, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
किससे क्या बरामद किया गया
पिंकी: 40 लाख 24 हजार रुपए कैश, 5 सोने के हार, 2 सोने के मांग टीका, 3 गोल्ड चेन, 2 सोने के ब्रेसलेट, 2 सोने के मंगलसूत्र, सोने के 10 कान के टॉप्स, 3 गोल्ड पेंडल, 4 सोने के कंगन, 1 सोने की अंगूठी, 4 सोने की नाक की बाली, 1 सोने की नाक की लौंग।

रजनी पाटीदार: 19 हजार रुपए कैश, 2 सोने के हार, 6 सोने के कान के टॉप्स, 1 सोने की अंगूठी, 1 सोने का पेंडल, 2 सोने के कंगन ।

सजन बाई: 4 लाख 50 हजार कैश, 2 चांदी के पैर के कड़े, चांदी की 2 पायजेब, चांदी की 6 बिछुड़ी, 6 कमर के छल्ले, 2 सोने के कान के टॉप्स पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं। वही दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।