2-2 गर्ल फ्रेंड और उनके शौक पूरा करने के चक्कर में मार डाला बेक़सूर युवक को, टैक्सी ड्राइवर की करतूत - khabarupdateindia

खबरे

2-2 गर्ल फ्रेंड और उनके शौक पूरा करने के चक्कर में मार डाला बेक़सूर युवक को, टैक्सी ड्राइवर की करतूत


रफीक खान
कहने को तो वह टैक्सी ड्राइवर था लेकिन एक नहीं दो-दो गर्लफ्रेंड रखा हुआ था। एक तो लिव इन रिलेशनशिप में साथ रह रही थी और दूसरी का खर्चा पूरा कर रहा था। दोनों के हर शौक को भी पूरा करवा रहा था, फिर पैसों की कमी आखिर क्यों ना हो? इस बीच लंबा चूना भी लग गया तो पैसों की और कमी आ गई। फिर टैक्सी ड्राइवर ने एक बेकसूर युवक को अपने जाल में फंसा कर उससे फिरौती मांगने की कोशिश की और जब कामयाब नहीं हुआ तो उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। An innocent young man was killed in order to satisfy his two girlfriends and their desires; this was the act of a taxi driver

जानकारी का मुताबिक कहा जाता है कि मध्यप्रदेश के मुरैना में पुलिस ने अभिषेक लोधी मर्डर केस का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो युवतियां हैं जबकि तीसरा उन दोनों का बॉयफ्रेंड है। ग्वालियर में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई करने वाले पोरसा के रहने वाले अभिषेक लोधी की लाश 14 दिसंबर को दिमनी थाना इलाके मे नहर के पास मिली थी। अभिषेक का शव एक महिला के स्टॉल से बंधा हुआ था और यही स्टॉल पुलिस के लिए अहम सुराग बना और कानून के लंबे हाथ कातिलों तक पहुंच गए। दरअसल जिस वक्त अभिषेक की लाश मिली तभी पुलिस को मौके पर एक संदिग्ध युवक दिखा जिसने गले में ठीक वैसा ही कपड़ा डाला हुआ था जिससे अभिषेक बंधा हुआ था।पुलिस ने संदिग्ध युवक पर नजर रखनी शुरू की तो पाया कि संदिग्ध युवक का नाम मुकेश लोधी पता चला जो कि मुरैना शहर में अपनी एक गर्लफ्रेंड के साथ लिव इन में रह रहा था। पुलिस ने मुकेश के साथ रहने वाली उसकी गर्लफ्रेंड को पकड़ा तो उसने अपना नाम शशि लोधी बताया। इतना ही नहीं उसने अभिषेक के कत्ल की पूरी गुत्थी ही सुलझा दी। शशि ने बताया कि मुकेश की एक और गर्लफ्रेंड है जिसका नाम काजल है जिसके जरिए मुकेश ने अभिषेक को पहले प्यार के जाल में फंसवाया और फिर मार डाला। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि अभिषेक को मारने के बाद मुकेश ने उसका मोबाइल अपने पास रख लिया और ग्वालियर से किराए पर कार लेकर आया। 12-13 दिसंबर की दरम्यानी रात तीनों ने अभिषेक की लाश को कार में डाला और दिमनी क्षेत्र में महेबा का पुरा के पास नहर में फेंक दिया। मुकेश लोधी इतना शातिर है कि उसने अभिषेक की हत्या करने के बाद उसके ही फोन से अभिषेक के पिता को मैसेज किया। जिसमें लिखा कि जिसने अभिषेक को मरवाया है वो परदूपुरा का रहने वाला है। अगर बेटे के हत्यारे का नाम जानना चाहते हो तो 5 लाख रुपए अभिषेक के अकाउंट में ट्रांसफर कर दो। पुलिस ने मोबाइल भी बरामद कर लिया है।