बेलगाम दौड़ती एंबुलेंस बिजली के खंभे से टकराई, 4 की मौत, 6 गंभीर अवस्था में भर्ती कराए गए - khabarupdateindia

खबरे

बेलगाम दौड़ती एंबुलेंस बिजली के खंभे से टकराई, 4 की मौत, 6 गंभीर अवस्था में भर्ती कराए गए


रफीक खान
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में नेशनल हाईवे 44 पर एक बेलगाम एंबुलेंस के बिजली के खंभे से टकरा जाने के बाद चार लोगों की मौत हो गई। घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जबलपुर रेफर किया गया है। दुर्घटना के चलते तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक की अस्पताल पहुंचने के बाद में मौत होना बताया जा रहा है। Ambulance running wild collides with electric pole, 4 killed, 6 admitted in critical condition

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि रविवार सुबह धूमा थाना अंतर्गत बरबटी गांव के समीप नेशनल हाईवे 44 पर आंध्रप्रदेश-कुरनूल से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रही एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में 4 वर्षीय मासूम, 45 वर्षीय पुरुष और 35 वर्षीय महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। धूमा पुलिस ने तत्काल घायलों को सिविल अस्पताल लखनादौन पहुंचाया, जहां दो महिलाओं की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि नेशनल हाईवे 44 पर रफ्तार के कहर की यह पहली घटना नहीं है। लगातार इस नेशनल हाईवे पर घटनाएं होती रहती हैं। इन घटनाओं में कई राहगीरों की मौत हो चुकी हैं।