रफीक खान
मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी गोलू अग्निहोत्री के यहां प्रवर्तन निदेशालय के छापे के बाद अब देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी राजीव जैन पर शिकंजा कसा है। एक साथ कई स्थानों पर यहां पर भी छापा मार करवाई कर जांच पड़ताल की जा रही है। ED की 18 टीमों ने कई संबंधियों को भी हिरासत में ले रखा है और एक साथ लगातार पूछताछ चल रही है। छापे के बाद उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और फिलहाल इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ED के द्वारा कोई भी अधिकृत जानकारी जारी नहीं की गई है। After MP, now ED tightens its grip on Congress leader close to ex CM in Dehradun, several aides are being questioned simultaneously
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि उत्तराखंड के देहरादून में कांग्रेस नेता के घर पर सुबह 4 बजे से ही सर्च ऑपरेशन शुरू किए जाने की जानकारी सामने आई है। ईडी की टीम ने कांग्रेस नेता के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए उनके आवास पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान करोड़ों की जमीन के दस्तावेज और कुछ नकदी भी बरामद किए गए है। राजीव जैन पर करोड़ों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी बन सकता है। राजीव जैन कांग्रेस के सीनियर नेता रहे हैं। कांग्रेस में वह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत खेमे के नेता माने जाते हैं। पूर्व सीएम के करीबी के तौर पर भी उन्हें पहचाना जाता है। हरीश रावत सरकार के दौरान 2014 में राजीव जैन को मीडिया कॉर्डिनेटर बनाया गया था। अक्टूबर 2016 में वे सीएम के सलाहकार बनाए गए थे। इस प्रकार उन्हें पूर्व सीएम के करीबियों के तौर पर जाना जाता है। ईडी की टीम राजीव जैन के छह ठिकानों पर छापा मार रही है। राजीव जैन के संबंधियों के घरों पर भी ईडी की टीम की जांच चल रही है। इसके अलावा दिल्ली के ठिकाने पर भी भी छापा मारा जा रहा है। कार्रवाई के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज और कैश भी बरामद होने की खबरें सामने आ रही है।