BJP नेता की कार पेड़ से टकराने के बाद में कई कुलाटी खाई, घटना में भांजे और दामाद की मौत, 3 घायल - khabarupdateindia

खबरे

BJP नेता की कार पेड़ से टकराने के बाद में कई कुलाटी खाई, घटना में भांजे और दामाद की मौत, 3 घायल


रफीक खान
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के कद्दावर तथा वरिष्ठ भाजपा नेता की कार एक पेड़ से टकरा गई। इस घटना में कार सवार उनके दामाद तथा भांजे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के दौरान पेड़ से टकराने के बाद कार कई कुलाटी खाई। After BJP leader's car collides with a tree, many people die, nephew and son-in-law killed, 3 injured in the incident

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि ये मामला उज्जैन के कायथा का बताया जा रहा है।रविवार रात करीब 3 बजे एसयूवी कार पर सवार होकर भाजपा नेता रवि पांडे का परिवार नागदा से मक्सी की तरफ जा रहा था। जानकारी के मुताबिक ये सभी गाजियाबाद से आ रहे अपने दामाद नीतेश भारद्वाज (35) को रिसीव करने गए थे। इसी दौरान कार बेकाबू होकर सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा गई। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का इंजन घटनास्थल से लगभग 300 मीटर दूर जाकर गिरा। इस भीषण दुर्घटना में भाजपा नेता के दामाद और भांजे अटल(16) की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसे में रवि पांडेय की बेटी वंशिका और बेटे मयंक की जान तो बच गई लेकिन उन्हें गंभीर चोट आई है। इलाज के लिए घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पेड़ से टक्कर के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। शवों को निकालने के लिए कार को कटर से काटना पड़ा, तब जाकर बाहर निकल जा सके।