रफीक खान
मध्य प्रदेश पुलिस में बतौर सहायक पुलिस उप निरीक्षक ASI के पद पर पदस्थ योगेश मरावी ने अपनी पत्नी और साली को चाकुओं से गोद कर मौत के घाट उतार दिया। मंडला में पदस्थ एएसआई ने भोपाल पहुंचकर इस घटना को अंजाम दिया। घटना के पीछे पारिवारिक विवाद वजह बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए है तथा पड़ताल में जुटे हुए हैं। ASI of MP Police murdered his wife and sister-in-law, stabbed both of them with a knife, police officer on the spot
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि भोपाल के ऐशबाग इलाके में एएसआई ने पत्नी और साली की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घरेलू काम करने वाली बाई घर पहुंची तो अंदर से बचाओ-बचाओ की आवाज आ रही थी। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। उसके घर से निकलकर जाते हुए सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। मौके पर एफएसएल टीम के साथ पुलिस के स्निफर डॉग भी पहुंचे हैं। लोकल मीडिया से चर्चा करते हुए डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि विनीता मरावी अपनी बहन के साथ किराए के फ्लैट में रहती थी। विनीता का अपने पति योगेश मरावी से पिछले पांच-छह साल से विवाद चल रहा था। योगेश मंडला जिले में ASI के पद पर है। दोनों महिलाओं की उम्र 30 और 35 साल है। पुलिस ने एएसआई योगेश मरावी को तलाशने के लिए कई जगह दबिश दी लेकिन अब तक वह पकड़ में नहीं आ पाया है।