DPS के सामने केमिकल से भरा टैंकर फटा, 50 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में, मरने वालों का खुलासा नहीं - khabarupdateindia

खबरे

DPS के सामने केमिकल से भरा टैंकर फटा, 50 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में, मरने वालों का खुलासा नहीं


रफीक खान
जयपुर अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने शुक्रवार को सुबह एक भीषण दुर्घटना घटित हो गई। इस घटना में केमिकल भरा हुआ एक टैंकर कंटेनर से टकरा गया, जिससे वह केमिकल का टैंकर आग के गोले में तब्दील हो गया और उसने वहां पर खड़ी 50 से अधिक गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ गाड़ियों के सवार तो उतर भी नहीं पाए और उसी में जलकर मर जाने की संभावना है। मरने वालों की संख्या का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन 60 से अधिक झुलसे हुए लोगों को जरूर अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। सूचना पाकर मौके पर सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि व मंत्री गण मौके पर पहुंच गए हैं। A tanker full of chemicals exploded in front of DPS school, more than 50 vehicles caught fire, the number of dead is not disclosed

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि राजस्थान के जयपुर स्थितअजमेर हाईवे पर हुए एक्सीडेंट में 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। हादसे में 8 लोग जिंदा जल गए और 55 लोग झुलसे हैं। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस भी जल गई है। इस आग की चपेट में हाईवे किनारे मौजूद एक पाइप फैक्ट्री भी आ गई। सभी घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। धमाके और आग के कारण हाईवे को बंद किया गया है।ब्लास्ट की सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। हादसे की जगह गैस फैलने से रेस्क्यू में परेशानी आ रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी हॉस्पिटल पहुंचे हैं। उन्होंने डॉक्टर्स से घायलों की जानकारी ली है। केमिकल टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वो वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर से आ रहा ट्रक टैंकर से भिड़ गया। हादसा इतना भीषण था कि टैंकर में भरा केमिकल 200 से 300 मीटर दूर तक फैल गया। जहां-जहां केमिकल गिरा वहा आग लग गई।