रफीक खान
इंटरनेट, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स और आधुनिक विचारधारा की बढ़ती बाहुल्यता ने समाज का बहुत बुरी तरह से पतन किया है। रिश्तो की अहमियत लगातार काम हो रही है और रिश्ते तार-तार हो रहे हैं। कभी बहन, भाई तो कभी मामा, भांजी और कभी चाचा और भतीजी के बीच के ऐसे संबंधों के वाक्यात सामने आते हैं कि सभ्य लोगों का सिर शर्म से झुक जाता है लेकिन ऐसी कहानियों को बड़ा वर्ग मनोरंजन की दृष्टि से देखने लगा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 50 साल के बाप ने अपनी 24 साल की सगी बेटी से विवाह कर लिया है। इस वीडियो में उनका इंटरव्यू हो रहा है और लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। जिस पर बाप और बेटी पूरी बेशर्मी के साथ जवाब दे रहे हैं। कल तक बाप और बेटी के रिश्ते से पहचाने जाने वाले ये लोग अब पति-पत्नी बन गए हैं। यह मामला झूठा है या सच्चा, यह अलग बात है लेकिन सोशल मीडिया पर इसका परोसा जाना निश्चित तौर पर समाज को बुरी तरह नुकसान पहुंचाएगा। 50 year old father and 24 year old daughter get married, become husband and wife, video goes viral on social media
वायरल वीडियो में सवाल पूछा जा रहा है कि आप दोनों हैं कौन? इस पर लड़की तपाक से बोलती है कि ये मेरे पापा हैं और हमने दुनिया को दिखा दिया कि हम शादी करके खुश हैं। कोई हमारे रिश्ते के सपोर्ट में नहीं था लेकिन हमने शादी कर ली और अब कोई सपोर्ट करे या न करें, हमें फर्क नहीं पड़ता। जब पिता से पूछा जाता है कि क्या ये आपकी बेटी है? तो बाप-बेटी साथ में बोलते हैं कि हां, तो इसमें समस्या क्या है? वहीं, एक लड़की पूछती है कि क्या आपको थोड़ी भी शर्म नहीं आई अपने पिता से शादी करने में? तब भी इन दोनों को कोई फर्क नहीं पड़ा। उलटे लड़की का पिता बोलता है कि अरे यार, किस जमाने में जी रहे हो? काहे की शर्म? लड़की खुद को 24 की तो अपने पिता को 50 साल का बता रही है। वीडियो बनाने की वजह पूछने पर लड़की बोलती है कि हम दुनिया को बतलाना चाहते हैं। लड़की का कहना है कि हमारे रिश्ते को लेकर लोग पीठ पीछे बातें करते हैं। ऐसे में हम वीडियो बनाकर उन्हें अपने रिश्ते के बारे में बतलाना चाहते हैं। हमारी शादी उन लोगों के लिए जवाब है, जो हमारे बारे में उल्टा-सीधा बोलते थे। वहीं, पति-पत्नी की तरह रहने के सवाल पर लड़की बोलती है कि साड़ी से लेकर सिंदूर तक लगा लिया तब भी आपको समझ नहीं आ रहा? बेकार का सवाल क्यों? हालांकि, ये लड़की कौन है, इसके पिता कौन हैं, कहां के रहने वाले हैं? इन तमाम बातों की जानकारी वीडियो में नहीं है और ना ही किसी मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए स्पष्ट हो पाई है। एक्स (X) पर जय सिंह यादव नामक व्यक्ति ने इस वीडियो को शेयर किया है।