500 साल पुराना "राम मंदिर" जलकर राख, आधी रात को हुई घटना से समूचे क्षेत्र में मची चीख-पुकार - khabarupdateindia

खबरे

500 साल पुराना "राम मंदिर" जलकर राख, आधी रात को हुई घटना से समूचे क्षेत्र में मची चीख-पुकार


रफीक खान
मध्य प्रदेश के खंडवा जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित भामगढ़ गांव के 500 साल पुराने राम मंदिर में बीती रात अचानक से आग लग गई। देर रात करीब 2:30 बजे के बाद हुई इस घटना से पूरा का पूरा मंदिर जलकर खाक हो गया। मंदिर में रखी हुई मूर्तियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। घटना की आहट जैसे ही आसपास में रहने वालों को मिली, वहां चीख पुकार मच गई। आग को बुझाने की कोशिश मौके पर पहुंची दमकल टीम ने काफी की लेकिन बहुत नुकसान होने के बाद आग को काबू में किया जा सका। 500 years old "Ram Mandir" burnt to ashes, the incident happened at midnight and there was chaos in the entire area

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि ये प्राचीन मंदिर लकड़ियों से बना हुआ है, जिसका निर्माण करीब 500 साल पहले होना बताया जा रहा है। गनीमत रही कि आग लगने की इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से इस आग पर काबू पा लिया गया। मामले की जांच में जुटी पुलिस आग लगने के कारणों को तलाश रही है। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस को बताया कि रात करीब 2:30 बजे मंदिर के पड़ोस में रहने वाले लोगों ने मंदिर से धुआं उठते देखा। जिसके बाद उन्होंने ही आवाज लगाकर लोगों को जगाया, लेकिन जब तक स्थानीय लोगों ने इकट्ठे होकर अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास शुरु किया, तबतक आग काफी अधिक भड़क चुकी थी। लकड़ी का मंदिर होने की वजह से आग ने ज्यादा विकराल रूप धारण कर लिया था।