17 साल के "शूटिंग प्लेयर" ने खुद को "शूट" किया, राजधानी भोपाल में हुई घटना से हड़कंप - khabarupdateindia

खबरे

17 साल के "शूटिंग प्लेयर" ने खुद को "शूट" किया, राजधानी भोपाल में हुई घटना से हड़कंप


रफीक खान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सरकारी शूटिंग अकादमी के 17 साल के स्टूडेंट ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। रातीबड़ पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित इस अकादमी के छात्र ने खुद को गोली से उड़ा दिया। यथार्थ रघुवंशी नाम के इस छात्र की घटना से न सिर्फ छात्रावास में बल्कि खेल जगत में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। यथार्थ रघुवंशी ने इस घटना को अपनी अभ्यास बंदूक से ही अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 17 year old "shooting player" "shoots" himself, incident in capital Bhopal creates stir

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले का निवासी छात्र राज्य की राजधानी भोपाल में शूटिंग अकादमी के छात्रावास में रह रहा था। वह अकादमी में शूटिंग का प्रशिक्षण ले रहा था। अभी तक इस कदम के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। मृतक छात्र खेल अधिकारी का बेटा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग शूटिंग अकादमी पहुंचे। मृतक किशोर के परिजन भी भोपाल पहुंच गए हैँ। बताया जाता है कि गोली चलने की आवाज सुनकर चौकीदार घटना स्थल पर पहुंचा था। उसने देखा कि यथार्थ के सीने में गोली लगी थी। वहीं पास में बारह बोर की शॉट गन का ट्रिगर नीचे पैर के पास पड़े थे। पुलिस का कहना है कि किशोर ने सोफे पर बैठकर ट्रिगर दबाकर अपने सीने में गोली मारी होगी, हालांकि सीसीटीवी की जांच की जा रही है। कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।