JABALPUR दो पक्षों के बीच जमकर हुई लट्ठ और पत्थर बाजी, पुलिस की डायल 100 को भी घेरा - khabarupdateindia

खबरे

JABALPUR दो पक्षों के बीच जमकर हुई लट्ठ और पत्थर बाजी, पुलिस की डायल 100 को भी घेरा


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला अंतर्गत कटंगी थाना सीमा क्षेत्र के कोनी गांव में शनिवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों के बीच लट्ठ बाजी और पत्थर बाजी का दौरा काफी देर तक चला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस की डायल हंड्रेड गाड़ी को भी घेर लिया गया। इसके बाद कटंगी थाने की फोर्स बुलाई गई और स्थिति को नियंत्रित किया गया। मौके की नजाकत को समझते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने भी गांव का दौरा किया तथा पूरे गांव को घर के भीतर ही रहने के निर्देश दिए गए। एसपी स्वयं इस पूरे मामले पर गंभीरता से निगरानी कर रहे हैं। There was fierce fighting with sticks and stones between the two parties, police dial 100 was also सुरराउंडेड

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि जबलपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर ग्राम कोनी में शनिवार सुबह बवाल हो गया। मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद दोनों तरफ से पथराव हुआ। घटना के बाद मौके पर पहुंची डायल 100 टीम ने लोगों के समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को ही घेर लिया। शनिवार को करीब 12 बजे राज चौधरी गांव की किराना दुकान से कुछ सामान खरीदने गया था। यहां पर उसका बर्मन समाज के कुछ युवकों से विवाद हो गया। राज के साथ तीन से चार लोगों ने मिलकर मारपीट कर दी। इसके बाद चौधरी परिवार के 25 से अधिक लोग घर से निकले और बर्मन समाज के लोगों पर पथराव शुरू कर दिया। जवाब में दूसरी तरफ से भी ईंट और पत्थर चले। चौधरी और बर्मन समाज का लंबे समय से विवाद चल रहा है। कुछ दिन पहले भी मामूली बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे, जिन्हें बाद में समझाइश दी गई थी।