रफीक खान
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती तथा एक आईपीएस अफसर का फेक वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो जैसे ही उमा भारती के निज सचिव के संज्ञान में आया, उन्होंने पुलिस को सूचित किया और आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कराया। पुलिस ने भी आनन -फानन में जांच कर पता लगा लिया कि यह वीडियो किसके द्वारा एडिट कर यूट्यूब पर डाला गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।Fake video of Uma Bharti and IPS officer goes viral, accused arrested
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि पूर्व मुख्यमंत्री तथा दिग्गज बीजेपी नेत्री उमा भारती के निज सचिव ने मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन में की थी। अपनी शिकायत में इन्होने बताया था कि एक दिन फोन इस्तेमाल करने के दौरान यूट्यूब पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पूर्व सीएम उमा भारती और आईपीएस अधिकारी डी. रूपा का एक वीडियो मिला। वीडियो में दिखाया गया है था कि डी. रूपा ने नौकरानी बनकर उमा भारती को ठेकेदारों से पैसे वसूलते हुए रंगे हाथ पकड़ा है और उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद आरोपी युवक खंडवा जिले के किल्लौद विकासखंड के लहाड़पुर गांव का निवासी शाकिर खान(Shakir Khan) को गिरफ्तार किया है। शाकिर खान बीए का स्टूडेंट है और खेती-किसानी का भी काम करता है। पुलिस का कहना है कि उन्हें आरोपी की लोकेशन हरदा के रेहटा गांव की मिली थी, जहां दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने बताया कि यूट्यूब पर लाइक्स और व्यूज पाने के लिए ऐसे गलत काम करता था, ताकि इससे पैसे कमा सके। पिछले 6 महीने में शाकिर ने लगभग 300 वीडियोस बनाए थे। इस काम से उसके बैंक खातें में 9 हजार रुपए भी आए हैं। इसका सीधा सा मतलब है कि आरोपी युवक लगातार फेक वीडियो बनाकर रुपए कमाने की कोशिश में लगा था। आरोपी को उमा भारती तथा आईपीएस अफसर का बनाया गया फेक वीडियो वायरल करना भारी पड़ गया।