25 दिन में 5 मर्डर करने वाले ने लाश के साथ भी किया 3 बार रेप, CC कैमरे से हुआ सीरियल किलर का खुलासा - khabarupdateindia

खबरे

25 दिन में 5 मर्डर करने वाले ने लाश के साथ भी किया 3 बार रेप, CC कैमरे से हुआ सीरियल किलर का खुलासा


रफीक खान
अलग-अलग राज्यों में हत्या जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले एक युवक को वलसाड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसने 25 दिनों में 5 मर्डर किए हैं और क्लोज सर्किट कैमरे से मिली फुटेज के जरिए पता चला कि उसने एक घटना में तो हत्या के बाद लाश के साथ भी तीन बार रेप किया है। इस सीरियल किलर को पुलिस रिमांड पर लेकर सघन पूछताछ भी कर रही है। The person who committed 5 murders in 25 days also raped the dead body 3 times, serial killer revealed through CC camera

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि आरोपी का मुख्य काम ट्रकों की चोरी का था। उसके ऊपर अलग-अलग राज्यों में चोरी के कुल 13 मामले दर्ज हैं। राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में वह ट्रकों की चोरी और गैर कानूनी हथियारों के मामले में कई बार जेल जा चुका है। आरोपी हमेशा ट्रेन से यात्रा करता था और ट्रेन में जिस लड़की या औरत पर नजर ठहरती, उसके साथ मौका मिलते ही जबरदस्ती करता था। राहुल नाम के इस आरोपी ने पुलिस से पूछताछ के दौरान बताया कि 25 अक्टूबर को उसने बेंगलुरु से मुर्देश्वर जा रही ट्रेन में एक आदमी से बीडी पीने की छोटी बात पर हत्या कर दी।19 नवंबर को राहुल ने पश्चिम बंगाल में कटिहार एक्सप्रेस में लूट के इरादे से 60 साल के बुजुर्ग की हत्या कर दी थी। 24 नवंबर को आरोपी ने तेलंगाना मेनगुरु स्पेशल ट्रेन में बलात्कर में विफल रहने के बाद एक महिला की हत्या कर दी थी। अक्टूबर महीने में राहुल ने पुणे-कन्याकुमारी ट्रेन में एक महिला के बलात्कार के बाद हत्या कर दी थी। उसने बताया कि वो पकड़ा न जाए, इसलिए महिलाओं की हत्या कर देता था। आखिरकार इन हत्याओं के बाद वलसाड पुलिस ने उसे दबोच ही लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने एक मामले में तो हत्या की बात लाश के साथ भी दुष्कर्म किया। वह भी एक बार नहीं तीन-तीन बार।