रिपोर्ट लिखाने गई महिला के चक्कर काटने लगे TI साहब, SP ने किया सस्पेंड, ASP को सौंपी जाँच - khabarupdateindia

खबरे

रिपोर्ट लिखाने गई महिला के चक्कर काटने लगे TI साहब, SP ने किया सस्पेंड, ASP को सौंपी जाँच


रफीक खान
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के हरसूद थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक में सस्पेंड कर दिया है। इस कार्रवाई के पीछे कारण बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी एक महिला के चक्कर काटते हुए उसके घर तक पहुंचने लगे थे। महिला किसी मामले की शिकायत करने के लिए अपने पति के साथ पुलिस थाने पहुंची थी। तभी TI साहब का उस पर दिल आ गया और वे लगातार उससे संपर्क करते हुए व्हाट्सएप की चैटिंग के रास्ते उसके घर तक जा पहुंचे। घर के चक्कर लगाने के कारण बात बिगड़ गई और महिला ने पूरे मामले की शिकायत एसपी को कर डाली। सस्पेंड करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच करने का जिम्मा एडिशनल एसपी को सौंप दिया है। TI sir started circling the woman who went to write the report, SP suspended, investigation handed over to ASP

जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि युवती ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी हरसूद अमित कोरी द्वारा उनके साथ लगातार छेड़छाड़ और साइबर स्टॉकिंग (पीछा करना) किया जा रहा था। युवती ने एसपी मनोज कुमार राय के पास हरसूद टीआई अमित कोरी की शिकायत के दौरान मोबाइल पर दर्ज सारे रिकार्ड बतौर सबूत एसपी के सामने पेश किए। पीड़िता का आरोप है कि टीआई सोशल मीडिया पर स्टॉकिंग करते थे। वह बार-बार मैसेज करते थे। फेसबुक पर ब्लॉक किया तो इंस्टाग्राम पर मैसेज व वीडियो कॉल करने लगे। दोनों प्लेटफार्म पर ब्लॉक किया तो वह घर के चक्कर लगाने लगे। युवती का आरोप है कि थाना प्रभारी अपने साथ रहने के लिए लगातार दबाव बनाए जा रहा है। खंडवा SP मनोज कुमार राय ने स्थानीय मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि एक महिला अपनी बेटी के साथ आई थी और उन्होंने बताया कि हरसूद थाना प्रभारी द्वारा उनकी बेटी को ऑनलाइन प्लेटफार्म से ना चाहते हुए भी मैसेज किया जाता है। जिसके कुछ सबूत भी इनके द्वारा दिए गए हैं। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।