DGP सुधीर सक्सेना की विदाई परेड पर पेंच, स्पेशल DG के पत्र ने खड़ा कर दिया बवाल - khabarupdateindia

खबरे

DGP सुधीर सक्सेना की विदाई परेड पर पेंच, स्पेशल DG के पत्र ने खड़ा कर दिया बवाल


रफीक खान
शनिवार 30 नवंबर 2024 को रिटायर हो रहे पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना की विदाई परेड पर पेंच खड़ा हो गया। यह मामला स्पेशल DG के पत्र के बाद बवाल के रूप में सामने आया। स्पेशल DG के पत्र में कहा गया है की परेड सलामी सिर्फ राज्यपाल ले सकते हैं। जबकि पुलिस विभाग में यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है और दरअसल यह मामला प्रोटोकॉल से ज्यादा सम्मान से जुड़ा हुआ रहा है। Screw on DGP Sudhir Saxena's farewell parade, Special DG's letter creates ruckus

स्पेशल डीजी शैलेष सिंह ने डीजीपी सुधीर सक्सेना के विदाई समारोह में सलामी परेड नहीं होने को लेकर एक पत्र लिखा है, जिसमें सलामी समाप्त करने के 2007 के आदेश के हवाले से कई बातों का उल्लेख किया गया है। IPS शैलेष सिंह ने जो पत्र लिखा है, उसमें कहा गया है, राज्य शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि, मुख्यमंत्री, मंत्रीगण एवं पुलिस अधिकारियों को दी जाने वाली सलामी समाप्त की गई है। केवल राज्यपाल ही सलामी ले सकेंगे। किंतु देखने में आ रहा है कि उक्त पत्र का कड़ाई से पालन नहीं हो रहा है। जिससे परेड में लगे कर्मचारियों की ड्यूटिया प्रभावित होती है। पत्र में आगे लिखा गया, ऐसा कर शासन के निर्णय का उल्लंघन किया जा रहा है, साथ ही यह प्रथा अंग्रेजों की याद दिलाती है। इसतरह सलामी लेना असंवैधानिक है जो कि उपनिवेशवाद (Colonialism rules) को दर्शाता है। पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में रहते हुये इस तरह शासन के निर्णय का उल्लंघन करना अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों पर गलत प्रभाव पड़ेगा जो कि अच्छी बात नहीं है। इसलिए आदेश का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें। स्पेशल DG के पत्र के बाद अब रिटायर होने जा रहे पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना की विदाई परदे पर संशय हो गया है।