रफीक खान
समीपवर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक जुआरी की कुएं में गिरने से मौत हो गई। दीपावली से ग्यारस तक जुए के कई फड़ आबाद हो. हैं। ऐसा ही एक जुआ फड़ बालोद जिले में चल रहा था। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को लगी और फिर पुलिस की एक टीम वहां छापा मारने के लिए पहुंची। जैसे ही पुलिस जुआ अड्डे पर पहुंची, वहां ज्वारियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई और आपाधापी में सभी ने भागना शुरू कर दिया तभी अंधेरे में एक जुआरी कुंए में जा गिरा और उसकी मौत हो गई। घटना की खबर जैसे ही उतर आए और यह विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है। उधर पुलिस ने मामले की जाँच के आदेश दिए है। Police raid, fleeing gambler fell into the well, died, regional people are protesting
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि गोवर्धन पूजा के दिन छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के टेंगनाबरपारा गांव में एक दुखद घटना से मातम पसर गया। हंगामे के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और मामले में न्याय की मांग की। यह हंगामा करीब एक घंटे तक चला। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की और मामले की निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया। मीडिया से चर्चा करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि गुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम टेंगनाबरपारा का है, जहां युवक की मौत ने पूरे गांव को दुख में डुबो दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि पुलिस ने समय पर ध्यान दिया होता, तो यह घटना टल सकती थी। इस घटना के बाद एक बात स्पष्ट हो गई है कि जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय द्वारा इसी सिलसिले में पहले ही सतर्कता संबंधी आदेश जारी किया जा चुका है।