रफीक खान
मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार की देर रात 26 आईएएस अधिकारियों की नवीन पद स्थापना आदेश जारी किए गए हैं। यह सभी अधिकारी प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हैं। इस आदेश में ज्यादातर वह अधिकारी शामिल हैं, जिन्हें पहले भी कई बार कई दायित्व देखकर बदले जा चुके हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए 9 पृष्ठ के आदेश में सबसे महत्वपूर्ण बदलाव शहडोल संभाग से हुआ है। जहां प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के दामाद श्रीमन शुक्ला को शहडोल के संभाग आयुक्त पद से हटा दिया गया है। श्रीमन शुक्ला को विषय रोल में मत और संभाग आयुक्त पदस्थ किए हुए ज्यादा दिन नहीं बीते है। विस्तृत आदेश समाचार के साथ संलग्न है। New posting of 26 IAS officers in MP late night, Narottam Mishra's son-in-law removed from Shahdol.