हावड़ा मेल में एक के बाद एक कई धमाके, जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदे यात्री, घायल अस्पताल में - khabarupdateindia

खबरे

हावड़ा मेल में एक के बाद एक कई धमाके, जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदे यात्री, घायल अस्पताल में


रफीक खान
शनिवार और रविवार की दरमियानी रात में अमृतसर से हावड़ा जा रही मेल में एक के बाद एक कई धमाके हो गए। पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के नजदीक हुई इस घटना के बाद वहां यात्रियों में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई और यात्री जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से छलांग लगने लगे। करीब दो दर्जन यात्रियों को गंभीर चोट पहुंची है, जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। दरअसल एक यात्री बाल्टी में रखकर कुछ पटाखे ले जा रहा था, जिसमें तेज आवाज वाले बम भी शामिल थे। यह पटाखे आग के संपर्क में आ गए, जिससे घटना घटित हो गई। रेल प्रबंधन, जीआरपी तथा RPF मामले की अपने-अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं।Multiple blasts one after the other in Howrah Mail, passengers jumped from moving train to save their lives, injured in hospital

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि ट्रेन में एक बाल्टी में पटाखे थे, जिसमें अचानक आग लगने से धमाके होने लगे। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बाल्टी किस यात्री की थी। पुलिस जांच कर रही है। वहीं सभी घायल यात्रियों का हालत ठीक है। घटना की सूचना पर ट्रेन को तत्काल रोका गया और वहां रेल प्रबंधन, पुलिस, जीआरपी तथा आर पी एफ की टीम में पहुंच गई उन्होंने स्थिति को काबू में किया। अग्नि दुर्घटना वाले ट्रेन कोच को अलग कर दूसरे कोच की व्यवस्था की गई।