रफीक खान
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से काटकर बनाए गए नए जिला पांढुर्ना में एक अमानवीय घटना सामने आई है। इसमें दो नाबालिक बच्चों को बुरी तरह उल्टा लटका कर पीटा गया। इस दौरान उन्हें मिर्च की धोनी भी दी गई। बच्चों पर घड़ी चुराने का आरोप लगाया जा रहा है। जैसे ही है मामला पुलिस के संज्ञान में आया और वीडियो देखा गया तो प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। Minor children were hanged upside down and beaten severely, then given chilli smoke
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि पांढुर्णा के मोहगांव में रविवार को यह वीडियो सामने आया। जिसके बाद बच्चे के पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई की। पिता ने कहा- वीडियो सामने आया, तब पता चला बच्चे के पिता ने बताया कि दोपहर में भतीजे ने वीडियो दिखाया। वीडियो देखकर मैं सहम गया। वीडियो में कुछ लोग बेटे को उल्टा लटका कर पीट रहे थे। इसके बाद बच्चे से पूछा, तो उसने पूरी कहानी बता दी। पीड़ित बोला- रस्सी से पैर बांधे, डंडे से की पिटाई पीड़ित ने बताया कि 1 नवंबर की दोपहर में ओंकार ब्रम्हे ने मुझे दुकान पर बुलाया था। मैं अपने 12 साल के दोस्त के साथ एनके ट्रेडर्स पर पहुंचा। यहां निखिल कलंबे और सुरेंद्र बावनकर मिले। दोनों ने हम पर घड़ी चोरी का आरोप लगाया। मना किया, तो रस्सी से पैर बांधे और टीन शेड से उल्टा लटका दिया। पीछे से भी हाथ बांध दिए। गाली-गलौज करते हुए डंडे भी मारे। पीड़ित ने आगे बताया कि एक शख्स जलते कंडे ले आया। उसमें लाल मिर्च का पावडर डाल दिया। इसके बाद धुनी दी। मैं उनसे छोड़ देने के लिए गुहार लगाता रहा, रोता रहा। उन्हें रहम नहीं आया। यही नहीं, दोस्त के भी हाथ बांधे। इसके बाद धमकी देकर हमें छोड़ दिया। डर के मारे मैंने दो दिन तक घर में किसी को नहीं बताया। दोनों बच्चों ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। वह दर्द से तड़पता रहा, लेकिन किसी ने ध्यान तक नहीं दिया। उल्टा हंसते रहे। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। पुलिस में तीन लोगों को राउंडअप कर लिया है।