मज़ार या समाधि: बुरहानपुर में टकराए दो संप्रदाय, पथराव के बाद बढ़ा तनाव - khabarupdateindia

खबरे

मज़ार या समाधि: बुरहानपुर में टकराए दो संप्रदाय, पथराव के बाद बढ़ा तनाव


रफीक खान
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक चबूतरानुमा धार्मिक स्थल को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए। इनके बीच जबरदस्त टकराव हुआ। पत्थर बाजी हुई, जिसमें कई लोग घायल भी हुए हैं। मामले में पुलिस दोनों पक्षों को समझाने की लगातार कोशिश कर रही है लेकिन अब तक नतीजा सिफ़र है। Mazar or Samadhi: Two sects clashed in Burhanpur, tension increased after stone pelting

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि बिरोदा गांव में स्थित इस स्थान पर हिंदू और मुस्लिम दोनों अपना दावा जाता रहे थे, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने दोनों ही पक्षों के बीच एक समझाइश बैठक रखी थी। इसी बैठक के दौरान अचानक विवाद इतना बढ़ा कि नौबत पत्थरबाजी तक पहुंच गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में जिले का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को तितर बितर कर स्थिति नियंत्रित की । फिलहाल पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर नजर रखे हुए हैं और शहर सहित गांव में गश्त की जा रही है। चबूतरे पर मुस्लिम पक्ष का दावा है कि यहां दरगाह थी, जबकि हिंदू समाज का दावा है कि यह नवनाथ बाबा की समाधि है। यहां हिंदू समाज के लोगो ने इस चबूतरे पर और समाधि पर भगवा रंग से रंग दिया, जिसको लेकर गांव के मुस्लिम पक्ष ने बीती जनसुनवाई में प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई थी। प्रशासन लगातार समन्वय बनाने की कोशिश कर रहा है।