रफीक खान
मध्य प्रदेश के सागर जिले की खुरई विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक तथा मध्य प्रदेश शासन के पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह इस समय पुलिस से बेहद नाराज़ चल रहे हैं। उन्होंने यह नाराजगी जिला योजना समिति की बैठक में स्पष्ट तौर पर सामने ला दी। न सिर्फ बैठक के दौरान कलेक्टर व एसपी को पूर्व गृहमंत्री तथा वर्तमान विधायक ने खरी खोटी सुनाई बल्कि सागर जिले के प्रभारी तथा मध्य प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को भी इस मामले की शिकायत की। उपमुख्यमंत्री ने मामले की जांच के लिए निर्देश भी दिए हैं। Madhya Pradesh BJP MLA and former Home Minister angry with police, complaint to Deputy CM
जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि जिला योजना समिति की बैठक में Dy CM शुक्ला अलग-अलग विभागों के कामों की समीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि एसपी, आईजी की अनुमति के बगैर स्थानीय पुलिस अधिकारी कुछ लोगों के मोबाइल का सीडीआर निकाल रहे हैं। वहीं, बैठक में भूपेंद्र सिंह के आरोपों पर एसपी ने कहा कि यह हमारे अधिकार में ही नहीं है। इस पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मुझे सफाई नहीं चाहिए। गृह मंत्री रहा हूं, मुझे सब पता है। यह बताइए कि यह सब किसकी अनुमति से हो रहा है? क्यों हो रहा है? इधर, एसपी सागर विकास शाहवाल ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि अपराधों की जांच के लिए सीडीआर निकालते हैं। कहीं किसी ने गड़बड़ी की है तो इसकी जांच करवा लेंगे। पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मोबाइल फोन की सीडीआर (कॉल डिटेल रिपोर्ट) निकालने के मामले 5 महीने से सामने आए हैं। इसमें कुछ लोगों को स्थानीय पुलिस अफसर धमकियां देकर बता रहे हैं कि आपने कुछ लोगों से इस तरह की बातें फोन पर की हैं। मुझे लोग आकर बता रहे हैं, जिनके साथ ऐसा हुआ है। बहरहाल मध्य प्रदेश के एक कद्दावर विधायक तथा सरकार में पहले गृह मंत्री रह चुके नेता की यह नाराजगी सियासी हलके में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।