विधायक से टकराव के बाद लंबी छुट्टी पर चली गई लेडी एसपी, घर भी कर रही खाली - khabarupdateindia

खबरे

विधायक से टकराव के बाद लंबी छुट्टी पर चली गई लेडी एसपी, घर भी कर रही खाली


रफीक खान
हिमाचल प्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी तथा सोलन जिले की पुलिस अधीक्षक इलमा अफ़रोज़ अचानक छुट्टी पर चली गई है तथा उन्होंने अपना घर भी खाली करना शुरू कर दिया है। यह सब एक विधायक के टकराव के कारण होना बताया जा रहा है। विधायक परिवार उनके रडार पर लंबे समय से था और विधायक भी इसी बात पर से उनसे नाराज चल रहे थे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अब तक इलमा अफरोज का ट्रांसफर भी नहीं हुआ है ना ही उन पर किसी तरह की जिले से हटाने की कार्रवाई हुई है और ना ही उन्होंने अपना चार्ज किसी और को सौंपा है। Lady SP went on long leave after conflict with MLA, is also vacating the house

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि बुधवार को पुलिस अधीक्षक इलमा अफरोज शिमला पहुंचीं थीं। इस दौरान उनकी मुलाकात सरकार के नेताओं व पुलिस विभाग के आलाधिकारियों के साथ हुई। इस मुलाकात के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि पुलिस अधीक्षक रात को ही वापस बद्दी पहुंचीं और देर रात ही आवास से सारा सामान समेट लिया। गुरुवार सुबह जब इल्मा अफरोज शिमला के बजाय बद्दी में दिखीं तो यह बात पूरे शहर में फैल गई। इल्मा ने 27 जनवरी, 2024 को पुलिस जिला सोलन बद्दी में पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाला है। दून के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी के साथ टकराव चल रहा था।15 अगस्त को कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के नहीं पहुंचने पर विधायक नाराज हो गए थे। उसके बाद जब उद्योग मंत्री का पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दौरा था तो उस दौरान विधायक वहां नहीं गए। कुछ समय बाद बद्दी पुलिस ने अवैध खनन मामले में विधायक के परिवार के लोगों के वाहनों का चालान भी किया था। सीपीएस ने विधानसभा सत्र के दौरान शिमला में पत्रकारों से बातचीत में एसपी की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं, विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस भी दिया। शिमला आईपीएस खेमे में इस बात को लेकर गंभीरता से चर्चा चल रही है।