नकली लेडी ASP गिरफ्तार, राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट में पुलिस वालों पर झाड़ रही थी रौब - khabarupdateindia

खबरे

नकली लेडी ASP गिरफ्तार, राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट में पुलिस वालों पर झाड़ रही थी रौब


रफीक खान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नकली लेडी एडिशनल एसपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल यह लेडी एएसपी की वर्दी पहन कर न्यू मार्केट इलाके में घूम रही थी और वहां पुलिस वालों पर रौब भी झाड़ रही थी। पुलिस वालों की नजर पढ़ते ही यह संदेह के दायरे में आ गई और थोड़ी ही देर बाद इसकी पोल खुल गई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा कायम किया है। Lady ASP arrested, was harassing policemen in New Market of Bhopal

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि इंदौर की 28 वर्षीय शिवानी चौहान न्यू मार्केट में अपना रौब जमाने में कामयाब हो गई थी। इसी दौरान उसे वहां खड़े पुलिसकर्मी दिख गए। साथ आए भाई-भाभी को वर्दी का असर दिखाने के लिए वह पुलिस वालों के पास गई और भौंरी का रास्ता पूछने लगी। पुलिस वाले पहले तो एक एएसपी रैंक की अफसर को इस तरह देखकर चौंके, फिर उनका ध्यान युवती की वर्दी के साथ लगे नेमप्लेट पर गया। वर्दी पर लगी नेमप्लेट पर उसके नाम के साथ नंबर लिखे हुए थे। ऐसा नंबर अक्सर आरक्षक-प्रधान आरक्षक श्रेणी के पुलिस कर्मियों के नेमप्लेट पर लिखा जाता है। यह उनका रेजिमेंटल नंबर होता है, जिससे पुलिस लाइन में आरक्षक की पहचान होती है। अधिकारियों के नेम प्लेट पर इस तरह का नंबर नहीं लिखा जाता। पुलिस कर्मियों ने उससे उसका बैच, प्रशिक्षण, भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम आदि पूछने शुरू किये तो वह घबरा गई। पुलिस ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उसे गिरफ्तार कर लिया।