फोटो के चक्कर में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने साथी कार्यकर्ता को मारी लात, वीडियो वायरल होने पर हो रहे ट्रोल - khabarupdateindia

खबरे

फोटो के चक्कर में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने साथी कार्यकर्ता को मारी लात, वीडियो वायरल होने पर हो रहे ट्रोल


रफीक खान
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री द्वारा अपने ही एक साथी कार्यकर्ता को लात मारने का वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के कारण भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के निशाने पर भी आ रही है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी के नेता व खुद पूर्व केंद्रीय मंत्री के अलावा जिसे लात पड़ी है, वह कार्यकर्ता भी इस घटना को दूसरे तरह से तोड़ मरोड़ कर बताने की कोशिश कर रहे हैं। Former Union Minister kicked his fellow worker for the sake of photo, getting trolled after the video went viral

वायरल वीडियो में भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने एक कार्यकर्ता का लात मारते हुए दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद दानवे चर्चा में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि रावसाहेब दानवे से मिलने पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर उनके भोकरदन स्थित आवास पर पहुंचे थे। इस मेल-मुलाकात के बीच ही दानवे, खोतकर का सम्मान कर रहे थे। हालांकि इस दौरान एक कार्यकर्ता उनके फोटो फ्रेम में आने लगा। इस दौरान दानवे ने अचानक पास खड़े कार्यकर्ता को लात मार दी। दानवे के कार्यकर्ता को लात मारने की घटना को किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया। शिवसेना (UBT) जिला प्रमुख भास्कर आंबेकर ने इस घटना पर निशाना साधते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र में अगर नेता अपने कार्यकर्ताओं को लात से मार रहे हैं तो महाराष्ट्र कहां से कहां आ गया है। जनता को यह सोचना चाहिए। लात मारने की घटना पर बहुत ही मासूमियत से सफाई देते हुए शेख अमद ने कहा,’वो (रावसाहेब दानवे) घर से कपड़े बदलकर आए थे, उनकी शर्ट पीछे से अटकी हुई थी। मैंने उनके कान में कहा कि दादा आपकी शर्ट अटकी हुई है, लेकिन वह समझ नहीं पाए और उन्होंने शरीर को झटका। राव साहब दानवे जिस समय लात मार रहे थे वह कुर्ता पजामा पहने हुए थे।