मैहर में डिवाइडर से टकराई कार, अलसुबह 4 लोगों की मौत - khabarupdateindia

खबरे

मैहर में डिवाइडर से टकराई कार, अलसुबह 4 लोगों की मौत


रफीक खान
मध्य प्रदेश के मैहर जिले में मंगलवार की अल सुबह एक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई। कार सवार लोग कटनी से पन्ना जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर हुई इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन पीड़ितों को कोई मदद नहीं मिल पाई। Car collides with divider in Maihar, 4 people killed early morning

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि देवेंद्रनगर (पन्ना) जा रही एक तेज रफ्तार कार के मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे समझा जा रहा है कि कार चालक को नींद का झोंका आया, जिसकी वजह से कार डिवाइडर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार सभी लोग कटनी में आयोजित एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान कार मैहर के पास रोड डिवाइडर से टकराकर कार कई पलटनी खाते हुए खाई में गिर गई। इस हादसे के चलते कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में तीन चचेरे भाई और एक भतीजा रहा। मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल के अनुसार कटनी की ओर से आ रही कार क्रमांक एमपी 35सीए 5631 घुसड़ू नदी के पास अनियंत्रित होकर रोड डिवाइडर से टकरा गई और सड़क से उतरकर करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में सुखविधान सिंह(45), दामोदर सिंह(44), शिवराज सिंह(34) और अरविंद सिंह(47) की ही मौत हो गई।