मोबाइल टॉर्च की रोशनी में जूते पहनने मजबूर हुए MP हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, अफसरों और सिस्टम पर जताई नाराजगी - khabarupdateindia

खबरे

मोबाइल टॉर्च की रोशनी में जूते पहनने मजबूर हुए MP हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, अफसरों और सिस्टम पर जताई नाराजगी


रफीक खान
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कैत को उस समय बड़ी अप्रिय और असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, जब इंदौर के अंबेडकर स्मारक पर पहुंचे थे। वहां अंधकार की स्थिति में उन्हें जूते तक टोर्च की रोशनी में पहनना पड़े। ऐसी हालत पर चीफ जस्टिस ने नाराजगी व्यक्ति की तथा व्यवस्था और जिम्मेदार अफसरों को भी जमकर फटकार लगाई। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस इस हफ्ते इंदौर बेंच में ही बैठ रहे हैं। गत दिवस अंबेडकर स्मारक पहुंचे थे, उनका टोर्च की रोशनी में जूते पहनने संबंधी वीडियो भी काफी वायरल हुआ है। Chief Justice of MP High Court forced to wear shoes in the light of mobile torch, expressed displeasure on officers and system