रफीक खान
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक कार्यक्रम के दौरान परोसा जाने वाला समोसा हंगामे का सबब बन गया है। मुख्यमंत्री के इस समोसे ने सीआईडी जांच तक बैठवा दी है। समोसे की इस सियासत पर विपक्ष भी जमकर तंज कस रहा है। उसका सीधा सा कहना है कि मुख्यमंत्री को अपने समोसे की चिंता है, अपने समोसे से प्यार है लेकिन जनता से नहीं। CID investigation on CM's "samosas", BJP taunted, said- Government is not worried about the general public
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मुख्यमंत्री के लिए एक होटल से विशेष रूप से मंगवाए गए समोसे और केक गलती से उनके सुरक्षा कर्मचारियों को परोस दिए गए। घटना 21 अक्टूबर की है, जब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक समारोह में भाग लेने सीआईडी मुख्यालय पहुंचे थे। समारोह के दौरान उनके लिए शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित एक प्रतिष्ठित होटल से तीन सीलबंद डिब्बों में समोसे और केक मंगवाए गए थे। लेकिन इन स्नैक्स को मुख्यमंत्री को परोसने की बजाय गलती से उनकी सुरक्षा टीम के सदस्यों को दे दिया गया। हमारे यहां समोसा बहुत ही लोकप्रिय और सामान्य स्नैक है किन्तु इसे लेकर शायद इस तरह का विवाद पहले कभी नहीं हुआ होगा, जब ‘ग़ायब समोसे’ की सीआईडी जाँच बैठाई गई हो।BJP ने इस मामले को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब प्रदेश के सामने विकास से जुड़ी चुनौतियां हैं, तब सुक्खू सरकार समोसे की चिंता में लगी हुई है।