रफीक खान
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक यात्री बस नदी में जा गिरी। इस घटना में 36 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को तत्काल एयरलिफ्ट कर दिल्ली पहुंचा गया है। बस में 55 से ज्यादा यात्री सवार होना बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन के अलावा सरकार के जिम्मेदार तथा वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। प्रधानमंत्री ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है तथा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से ₹200000 की अनुग्रह राशि प्रति मृतक व्यक्ति के निकट संबंधी को देने की घोषणा की गई है। वहीं घायलों को ₹50000 दिए जाएंगे। Bus falls into river, 36 dead, 3 serious passengers airlifted
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मार्चुला इलाके के पास सोमवार को यात्रियों से भरी बस नदी में गिर गई। बस में 55 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा। एसएसपी अल्मोड़ा मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची हैं। हादसे में अब तक 36 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों और प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने @PMOIndia द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वक्तव्य में कहा, “मैं उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं।” इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तथा अन्य नेताओं ने भी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है।