घूसखोरी: पार्षद पति सवा लाख रुपए सहित गिरफ्तार, शोरूम नियमितीकरण के लिए मांगी थी रिश्वत - khabarupdateindia

खबरे

demo-image

घूसखोरी: पार्षद पति सवा लाख रुपए सहित गिरफ्तार, शोरूम नियमितीकरण के लिए मांगी थी रिश्वत


Screenshot_2024-11-23-17-27-35-62_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7
रफीक खान
मध्य प्रदेश के नीमच में एक पार्षद पति को लोकायुक्त पुलिस की विशेष स्थापना शाखा टीम ने गिरफ्तार किया है। पार्षद पति एक व्यापारी से सवा लाख रुपए रिश्वत ले रहा था। यह रिश्वत शोरूम के नियमितीकरण के नाम पर मांगी जा रही थी। लोकायुक्त पुलिस ने पार्षद पति और महिला पार्षद दोनों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। Bribery: Councilor's husband arrested with Rs 1.25 lakh, had demanded bribe for showroom regularization

महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देशन में, अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के आदेशानुसार डीएसपी सुनील तालान एवं राजेश पाठक उप पुलिस अधीक्षक की लोकायुक्त की टीम ने 23 नवंबर 2024 को नकुल जैन पिता नन्दकुमार जैन पता 106 राजस्व कालोनी से 1 लाख 25 हजार रूपये नगद राशि की रिश्वत लेते हुए पार्षद पति साबिर मसूदी को रंगे हाथ पकड़ा। यह रिश्वत शोरूम निर्माण में MOS का उल्लंघन मै कार्यवाही नहीं करने के एवज मैं मांगी थी।यह राशि साबिर मसूदी ने अपनी पार्षद पत्नी रानी बी मसूदी के नाम पर मांगी थी। पार्षद की सहमति भी इसमें थी। शनिवार को जैसे ही साबिर मसूदी ने रिश्वत की राशि ली। लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। साबिर मसूदी एवं पार्षद रानी बी मसूदी के विरुद्ध धारा- 7, भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संसोधन 2018) के अधीन प्रकरण दर्ज क़र विवेचना मै लिया। कार्यवाही जारी है। प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार, श्याम शर्मा, उमेश जाटव, संदीप कदम सहित 10 सदस्यों की टीम ने भाग लिया।

Contact Form

Name

Email *

Message *