रफीक खान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हृदय विदारक सड़क दुर्घटना सामने आई है। यहां दो मेडिकल स्टूडेंट्स ढाबे पर खाना खाने गए थे, लौटते वक्त उनकी बाइक पेड़ से टकरा गई। घटना इतनी भीषण थी कि उसमें एक मेडिकल स्टूडेंट्स की गर्दन धड़ से अलग हो गई। साथ ही उसकी एक आंख भी दूर उचट कर जा गिरी। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए तथा परिवार जनों को सूचना दी गई है। Bike collides with tree, medical student's neck separated from torso, eye got dislocated and fell down
घटना के सिलसिले मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मंगलवार को एयरपोर्ट रोड पर दोनों मेडिकल छात्र बाइक पर तेज रफ्तार से जा रहे थे। मोड़ पर गाड़ी कंट्रोल नहीं कर पाने की वजह से हादसा हुआ। मृतक छात्र समर्थ पाटीदार (24) और रोमिल शाक्य (24) महावीर मेडिकल कॉलेज के फाइनल ईयर के छात्र थे। छात्र समर्थ पाटीदार (24) पुत्र राकेश पाटीदार, बड़वानी का रहने वाला है। समर्थ के पिता किसान हैं। वहीं रोमिल शाक्य (24) के पिता बीपी शाक्य नर्मदा प्रोजेक्ट में सब इंजीनियर हैं। घटना को देखने वाले चश्मीदीदों ने पुलिस को बताया कि यह भीषण टक्कर देखीनहीं जा सक रही थी।