अल्तमश ने जीते 3 स्वर्ण पदक, घोषित हुए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी - khabarupdateindia

खबरे

अल्तमश ने जीते 3 स्वर्ण पदक, घोषित हुए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी


रफीक खान 
मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी युवा अधिवक्ता मोहम्मद अल्तमश ने 3 स्वर्ण पदक जीतकर रिकॉर्ड बनाया है। अधिवक्ता खेल कुंभ में 2024 के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया है। एडवोकेट अल्तमस इसके पूर्व भी कई स्वर्ण पदक जीत चुके है। Altamash won 3 gold medals, declared best player

अधिवक्ता खेल कुंभ 2024 आज मध्य प्रदेश हाई कोर्ट सिल्वर जुबली हॉल में पुरस्कार वितरण हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस विशाल मिश्रा द्वारा एडोवैक्ट अल्तमश को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। जिसमे अध्यक्ष मप्र उच्च न्यायालय डी के जैन, सचिव परितोष त्रिवेदी, अध्यक्ष जिला न्यायालय मनीष मिश्रा और ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी मंचासीन थे। महाकौशल क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रशांत मिश्रा और अधिवक्ता निधिश पांडे, वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे। अल्तमश की इस कामयाबी पर हाजी मोहम्मद असलम पहलवान, एडवोकेट वाजिद हैदर, मोहम्मद हामिद मंसूरी, अभिलाष सिंह, जुनैद हैदर, बैरिस्टर आरिश हैदर आदि ने बधाई दी है।