कृषि मंत्री सड़क दुर्घटना में घायल, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लाया गया राजधानी - khabarupdateindia

खबरे

कृषि मंत्री सड़क दुर्घटना में घायल, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लाया गया राजधानी


रफीक खान
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता तथा छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम गत रात्रि सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद कृषि मंत्री राम विचार नेताम को राजधानी रायपुर लाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में शासन-प्रशासन के अधिकारी, पदाधिकारी और नेता गण अस्पताल पहुंच गए थे। यह घटना कवर्धा से रायपुर वापसी के दौरान नेशनल हाईवे नंबर 30 पर सिगमा के पास ग्राम ज़ेवरा में घटित होना बताई जा रही है। Agriculture Minister injured in road accident, brought to capital by making green corridor

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि कृषि मंत्री जिस वाहन में सवार थे, उस वाहन को डीआई मालवाहक वाहन के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे कृषि मंत्री रामविचार नेताम को सिर और कलाई में गंभीर चोट पहुंची है। हादसे में उनके वाहन के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में मंत्री के पीएसओ, गार्ड व चालक को भी गंभीर चोटें आईं हैं। उन्हें तत्काल सिमगा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पचपेड़ी नाका स्थित रामकृष्ण अस्पताल लाया गया। जब उन्हें लाया गया तो वे बेहोश थे। उन्हें तत्काल आईसीयू में भर्ती किया गया। उन्हें 72 घंटे की निगरानी में रखा गया है। कहा जाता है कि कृषि मंत्री कवर्धा के समीप घोटिया रोड पर स्थित संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के भवन के लोकार्पण कार्य₹म में शामिल होने गए थे।