रफीक खान
एक्ट्रेस चाहत पांडे की मां पर एक युवक ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। युवक ने मुंबई से आकर मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जान शुरू कर दी है। Actress Chahat's mother accused of threatening to kill, complaint lodged in MP's Damoh after coming from Mumbai
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मुंबई से आए फैजान अंसारी नाम के सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर ने दमोह एसपी कार्यालय में टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडेय की मां भावना पांडेय शिकायत की है। बता दें कि मध्य प्रदेश के दमोह में रहने वाली चाहत बिग बॉस 18 में टॉप कंटस्टेंट हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर फैजान अंसारी मैं कहां है कि एक सप्ताह पहले मुंबई के एक कार्यक्रम में गया था, जहां पर मुझसे चाहत पांडेय सहित अन्य ने सवाल पूछे, जो सच था वो मैंने बताया। मेरी व्यक्तिगत प्रतिक्रिया के प्रसारित होते ही लगातार दमोह से धमकियां आना शुरू हो गईं। सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर का आरोप है कि, चाहत पांडेय की मां भावना पांडेय ने दमोह से ये धमकियां दिलवाई है। मीडिया ने भावना पांडे से उनका पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन उन्होंने किसी से बात नहीं की।