पटाखा बाजार में आग, 66 दुकानें हुईं खाक, दीपोत्सव के उल्लास के बीच हादसा - khabarupdateindia

खबरे

पटाखा बाजार में आग, 66 दुकानें हुईं खाक, दीपोत्सव के उल्लास के बीच हादसा


रफीक खान
दीपोत्सव के उल्लास के बीच पटाखा बाजार में आग लग गई और देखते ही देखते 66 दुकानें जलकर राख में तब्दील हो गई। इस दौरान आग को बुझाने की मुमकिन कोशिश की गई लेकिन वह कामयाब नहीं रही। आग बुझाने के दौरान कई व्यापारी झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। यह घटना बीती रात इस्पात नगरी के नाम से फेमस बोकारो में घटित हुई। घटना के दौरान पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। Fire in the firecracker market, 66 shops destroyed, accident amidst the joy of Diwali

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि झारखंड के बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के गरगा ब्रिज के पास पटाखों की दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते 66 दुकानें जलकर खाक हो गईं। जिला प्रशासन ने इन दुकानदारों को अस्थायी तौर पर पटाखा दुकानें लगाने की इजाजत दी थी। आग पर काबू पा लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। दुकानदारों ने दावा किया कि इस घटना में उन्हें भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से नुकसान की भरपाई की मांग की। घटना के बाद बोकारो से बीजेपी विधायक बिरंची नारायण मौके पर पहुंचे और कहा कि अगर जिला प्रशासन और दमकल विभाग सक्रिय रहता, तो ऐसी घटना नहीं होती। अग्नि दुर्घटना में घायल हुए लोगों संतोषजनक बताई गई है।