MP के 4 बच्चों की कार में दम घुटने से गुजरात में मौत, खेलते खेलते कार का गेट हो गया था लॉक - khabarupdateindia

खबरे

MP के 4 बच्चों की कार में दम घुटने से गुजरात में मौत, खेलते खेलते कार का गेट हो गया था लॉक


रफीक खान
मध्य प्रदेश के चार मासूम बच्चों की गुजरात में कार में दम घुटने से मौत हो गई। दरअसल बच्चे वहां पर खेल रहे थे और खेलते खेलते कार में जा बैठे। कार का अचानक से लॉक बंद हो गया और उसके बाद फिर वह बाहर नहीं निकाल पाए। जब तक लोगों की पहुंच वहां तक हो पाती तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। 4 children of MP died due to suffocation in the car in Gujarat, the gate of the car was locked while playing

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि धार के कुक्षी का रहने वाला ये परिवार अमरेली में मजदूरी करता है। मरने वालों में दो बेटियां और दो बेटे शामिल हैं। चारों बच्चों के माता-पिता कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश के धार से अमरेली के रंधिया गांव गए थे। माता-पिता रोजाना की तरह दूसरी जगह मजदूरी करने गए हुए थे। चारों बच्चे (2 बेटियां और 2 बेटे) कार के पास ही खेल रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। कहा जाता है कि बच्चों में से एक के हाथ मकान मालिक भरतभाई मंदानी की कार की चाबी लग गई थी। इसी से बच्चों ने कार का गेट खोला और कार के अंदर ही खेलने लगे। इसी दौरान कार लॉक हो गई। शाम तक किसी की भी बच्चों पर नजर नहीं पड़ी। जब शाम को माता-पिता घर लौटे और बच्चों की तलाश की तो चारों बच्चों के शव कार में मिले। बच्चों के नाम सुनीता (7 साल), सावित्री (5 साल), कार्तिक (2 साल) और विष्णु (5 साल) हैं। कर की चाबी बच्चों तक कैसे पहुंची है यह बड़ा रहस्य का विषय बना हुआ है। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है।