ट्रेन से गिरकर 2 युवकों की मौत, कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम भी आई चपेट में, ASI का हाथ कटा - khabarupdateindia

खबरे

ट्रेन से गिरकर 2 युवकों की मौत, कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम भी आई चपेट में, ASI का हाथ कटा


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले दमोह रेलवे स्टेशन के पास दो युवक ट्रेन से गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करती, इस बीच ही एक ट्रेन सामने से आ रही थी और पुलिस टीम उसकी चपेट में आ गई। घटना में एक एएसआई का हाथ कट गया जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद फौरन जबलपुर रेफर किया गया और उन्हें एयरलिफ्ट करने की भी तैयारी चल रही है। 2 youths died after falling from the train, the police team that arrived to take action also got hit, ASI's hand cut off

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है ट्रेन से दो युवकों के गिर जाने से उनकी करैया भदौली स्टेशन के समीप मौत हो गई थी। इस घटना की जानकारी लगने पर बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा हंड्रेड डायल से घटनास्थल पर पहुंचे।एएसआई मामले की कार्रवाई कर रहे थे कि अचानक ही सामने से दूसरी ट्रेन आने पर वह उस ट्रेन की चपेट में आ गए और उनका बाया हाथ कोहनी तक अलग हो गया। इस घटना में उनके साथ हंड्रेड डायल के ड्राइवर यावर खान भी गंभीर रूप से घायल हो गए। एसपी श्रुत कृति सोमवंशी ने बताया कि जबलपुर में यदि इलाज में किसी प्रकार की कमी रहेगी तो उन्हें तत्काल ही एयर एंबुलेंस से गुड़गांव शिफ्ट किया जाएगा। उधर मृतक युवकों का मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं तथा शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।