MP की IAS बोलीं- मंदिरों के लाउडस्पीकर से क्या किसी को डिस्टरबेंस नहीं होता? - khabarupdateindia

खबरे

MP की IAS बोलीं- मंदिरों के लाउडस्पीकर से क्या किसी को डिस्टरबेंस नहीं होता?


रफीक खान
मध्य प्रदेश की एक महिला आईएएस अधिकारी के ट्वीट ने न सिर्फ प्रशासनिक हलके में बल्कि हिंदू संगठनों में भी खलबली पैदा कर दी है। दरअसल महिला आईएएस अधिकारी ने X हैंडल पर ट्वीट कर कहा है कि और मंदिरों में जो ध्वनि प्रदूषण होता है, उनके लाउडस्पीकर की आवाज से क्या किसी को कोई डिस्टरबेंस नहीं होता है। महिला आईएएस अधिकारी इस समय सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ हैं। MP's IAS said- Doesn't loudspeakers in temples cause disturbance to anyone?

आईएएस अधिकारी का नाम शैलबाला मार्टिन है. शैलबाला 2009 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वह लोक प्रशासन विभाग यानी जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर तैनात हैं। हाल ही में उन्होंने बीते रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मंदिरों और मस्जिदों दोनों के लाउडस्पीकरों के उपयोग पर सवाल उठाए, जिसके बाद वह चर्चा में हैं। मोहन यादव सरकार ने पिछले साल ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए एक दिशा-निर्देश जारी किया था, जिसमें धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों के उपयोग को सीमित करने की बात कही गई थी। अब यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस संबंध में ट्वीट किया, जिसमें मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के उपयोग और बाहर बजने वाले डीजे की प्रथा पर सवाल किया था। इसी ट्वीट का रिप्लाई देते हुए आईएएस शैलबाला ने मंदिरों के लाउडस्पीकरों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर सवाल खड़े किए। 2009 बैच की आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन ने एक्स पर पोस्ट किया कि, “और मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर, जो कई कई गलियों में दूर तक स्पीकर्स के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं, जो आधी आधी रात तक बजते हैं उनसे किसी को डिस्टरबेंस नहीं होता।”