23 करोड़ का भैंसा, खाता है अंडा, दूध, काजू और बादाम, कृषि मेले में देखने वालों की उमड़ी भीड़ - khabarupdateindia

खबरे

23 करोड़ का भैंसा, खाता है अंडा, दूध, काजू और बादाम, कृषि मेले में देखने वालों की उमड़ी भीड़


रफीक खान
एक भैंसे की कीमत है 23 करोड रुपए और उसके खाने की खुराक है काजू, बादाम, पिस्ता, अंडा आदि आदि...। यह भैंसा मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में लगे तीन दिवसीय कृषि मेले के दौरान लाया गया है। अनमोल नाम का यह भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और देखने वालों की भीड़ इसके तरफ ही उमड़ रही है। हरियाणा से लाए गए इस भैंसा के मालिक का दावा है कि इसके सीमन यानी कि वीर्य से पैदा होने वाली भैंस 21 किलो दूध देती है। वह अब तक इसका 10 करोड रुपए का सीमन बीच भी चुका है। Buffalo worth 23 crores, eats eggs, milk, cashew nuts and almonds, crowd of spectators gathered in the agricultural fair

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा के सिरसा स्थित गांव हस्सू निवासी जगतार सिंह ने बताया कि एम-29 का बच्चा अनमोल की कीमत लगभग 23 करोड़ लग चुकी है। जिसको महाराष्ट्र के एक किसान और पंजाब के एक विधायक ने कीमत लगाई है। अनमोल के सीमन अब तक लगभग चार लाख लोगों को बेचा जा चुका है। जगतार ने मिडिया को बताया कि लगभग 10 करोड़ की कीमत का सीमन बेच चुके हैं। अनमोल के सीमन की कीमत 250 रुपये रखी गई है। इसके एक बार के सीमन से 300 सीमन तैयार किए जाते हैं, जिससे एक भैंस को एक ही सीमन की आवश्यकता होती है। भैंसे के मालिक के मुताबिक, भैंसे अनमोल के खाने में प्रतिदिन लगभग दो हजार रुपये का खर्च आता है। इसको खाने के लिए दूध, अंडा, बादाम, काजू, खोटा, सरसों, गेहूं, मक्का, सोयाबीन आदि दिया जाता है।