पापा मंत्री हैं, वर्दी उतरवा दूंगा तुम्हारी...सोशल मीडिया पर वीडियो खूब हो रहा वायरल - khabarupdateindia

खबरे

पापा मंत्री हैं, वर्दी उतरवा दूंगा तुम्हारी...सोशल मीडिया पर वीडियो खूब हो रहा वायरल


रफीक खान
मध्य प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता तथा केंद्र में लंबे समय मंत्री रहे और अब मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री अपनी कार्यशैली की एक अलग पहचान बनाने वाले प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल प्रताप सिंह पटेल के वायरल वीडियो ने मुसीबतें बढ़ा दी हैं। दरअसल प्रहलाद पटेल एक दबंग भाजपा नेता है लेकिन वह बहुत ही मृदुभाषी तथा व्यवहार कुशल नेताओं के रूप में जाने जाते हैं। प्रहलाद पटेल का बेटा प्रबल प्रताप सिंह पटेल भी आमतौर पर काफी व्यवहारिक माना जाता है लेकिन एक वायरल वीडियो ने उनकी मुसीबतें बढ़ा दी है। वायरल वीडियो को लेकर जहां पुलिस में नाराजगी है, वही कांग्रेस तथा भाजपा दोनों ही खेमे में सियासत तेज हो गई है। प्रहलाद पटेल का बेटा प्रबल इस वीडियो में कहते हुए दिखाई दे रहा है कि मेरे पापा मंत्री हैं और तुम मुझे जानते नहीं हो। मैं तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा हालांकि हम इस तरह के वीडियो की किसी भी रूप में पुष्टि नहीं करते हैं। Papa is a minister, I will get you to remove your uniform...Video is going viral on social media

जानकारी और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि मध्य प्रदेश सरकार के ग्रामीण और पंचायत विभाग के मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे का वीडियो सामने आया है। प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की। मंत्री के बेटे प्रबल पटेल का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। ऐसा कहा जा रहा है कि मंत्री पुत्र प्रबल पटेल शनिवार को बिना नंबर की गाड़ी चला रहा था। जबलपुर के लेबर चौक पर गाड़ी रफ्तार में थी और एक डॉक्टर दंपति की गाड़ी से टकरा गई। गाड़ी टकराने के बाद प्रबल पटेल उस दंपति के विवाद करने लगा जिस कारण से सड़क पर जाम की स्थिति बन गई और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। बिना नंबर की तेज रफ्तार कर की टक्कर डॉ दंपति की कार से हो जाने के कारण यह पूरा विवाद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने धक्का मुक्की और तमाम तरह की बातों को हालांकि बिना तूल दिए टाल दिया है। डॉक्टर दंपति ने भी किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की है, जिसके कारण पुलिस ने कोई मामला भी दर्ज नहीं किया है और अब सिर्फ सियासत इस पर गरमा रही है।