रफीक खान
मध्य प्रदेश पुलिस के आठ उप पुलिस अधीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार ने मंगलवार को आदेश जारी किए हैं। इसी तरह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योगेश मुद्गल को पदोन्नति कर विशेष पुलिस महानिदेशक बना दिया गया है। इस संबंध में भी आदेश जारी हो गए हैं। Transfer: Many DSPs of MP Police changed, Yogesh Mudgal became Special DGP
मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार लांजी बालाघाट के SDOP सत्येन्द्र घनघोरिया को सीएसपी रतलाम नियुक्त किया है। सीएसपी खंडवा अरविंद सिंह तोमर को SDOP बदनावर धार नियुक्त किया है। सीएसपी रतलाम अभिनव बारंगे को सीएसपी खंडवा, SDOP बदनावर धार शेर सिंह भूरिया को DSP AJK रतलाम पदस्थ किया गया है। इसी तरह कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स मंदसौर विवेक गुप्ता को कार्यवाहक नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर धार पदस्थ किया है , सीएसपी पीथमपुर धार अमित कुमार मिश्रा को डीएसपी पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया है, सीएसपी बालाघाट अंजुल अयंक मिश्रा को एसडीओपी लांजी बालाघाट पदस्थ किया है वहीं डीएसपी महिला सुरक्षा नीमच वैशाली सिंह को बालाघाट में बतौर CSP नियुक्त किया गया है।