रफीक खान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी में बाजी मार ली है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत समिति सदस्य, वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक के दौरान 99 प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बनी और इन नाम को अंतिम रूप देते हुए रविवार को प्रथम लिस्ट जारी कर दी गई। भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार को जारी गई प्रथम लिस्ट समाचार के साथ संलग्न की जा रही है। Maharashtra Assembly Elections: First list of 99 BJP candidates released
बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस को नागपुर साउथ वेस्ट से चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी से टिकट दिया है। वहीं, कणकवली सीट से नीतीश नारायण राणे को और घाटकोपर वेस्ट से राम कदम को कैंडिडेट बनाया है। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक फेज यानी 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है, इसमें बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) शामिल हैं।