रफीक खान
पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स तथा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीमों ने कांग्रेस से पूर्व विधायक रही तथा वर्तमान भाजपा नेत्री को नशे की सौदागरी करते हुए गिरफ्तार किया है। उनके साथ ड्राइवर को भी दबोचा गया है। जिस समय दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें पहुंची, ड्राइवर ने उन पर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे दो पुलिसकर्मियों को चोट भी पहुंची है। पुलिस ने नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने के बाद में उनके घरों पर भी छापामारी कार्रवाई की। पुलिस मामले में सघन पूछताछ कर पूरे नेटवर्क को उजागर करने की कोशिश कर रही है। Ex Congress MLA and BJP leader arrested for drug dealing, driver rammed car into police team
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि टीमों को एक विश्वसनीय सूत्र से पुख्ता जानकारी मिली थी कि वह (सूत्र) पूर्व विधायक सत्कार कौर से नशा खरीद रहा है। सूत्र ने पुलिस टीमों को कुछ मोबाइल नंबर और कॉल रिकॉर्डिंग समेत ठोस सबूत भी दिए थे। खरड़ के एक चौक से पूर्व विधायक सत्कार कौर की गिरफ्तारी के बाद उनके घर में छापेमारी की गई। इस दौरान घर से 28 ग्राम चिट्टा और 1.56 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद हुई है. बता दें कि सत्कार कौर ने साल 2022 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली थी। पंजाब पुलिस ने पूर्व विधायक सत्कार कौर और उनके भतीजे को खरड़ से हेरोइन की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनके पास से 128 ग्राम हेरोइन और 1.56 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। नशीले पदार्थों की तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे चार लग्जरी वाहनों, बीएमडब्ल्यू, फॉर्च्यूनर, वरना और शेवरले को भी बरामद किया गया है। पूर्व विधायक सत्कार कौर गहरी और उनके भतीजे को खरड़ के सनी एन्क्लेव के पास उस समय गिरफ्तार किया, जब वे 100 ग्राम हेरोइन की तस्करी करने की फिराक में थे। आरोपी (भतीजे) की पहचान जसकीरत सिंह के रूप में हुई है, जो फिरोजपुर के गांव बहिबल खुर्द का रहने वाला है। फिलहाल वह खरड़ के सनी एन्क्लेव में पूर्व विधायक के घर पर ही साथ रहता है। आरोपी सत्कार कौर 2017-2022 तक फिरोजपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं।