जॉय स्कूल प्रबंधन के खिलाफ FIR, अखिलेश मेबिन और सचिव अनुराग श्रीवास्तव गिरफ्तार - khabarupdateindia

खबरे

जॉय स्कूल प्रबंधन के खिलाफ FIR, अखिलेश मेबिन और सचिव अनुराग श्रीवास्तव गिरफ्तार


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में नामचीन स्कूलों में चल रहे फर्जीबाड़ा और अवैध फीस वसूली को लेकर चल रहे अभियान के तहत सोमवार को एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें बहुप्रतीक्षित जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कलेक्टर दीपक सक्सेना के आदेश पर की गई जांच पड़ताल के बाद विजयनगर पुलिस ने इस संबंध में fir भी दर्ज कर ली है और स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश मेबिन तथा सचिव अनुराग श्रीवास्तव को गिरफ्तार भी कर लिया है। FIR against Joy School management, Akhilesh Mabin and Secretary Anurag Srivastava arrested

गौरतलब है कि जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर स्कूल प्रबंधनों द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कमाई के खिलाफ अभियान चलाया गया था और जांच पड़ताल में कई बड़े खुलासे सामने हुए थे। शहर के कई बड़े स्कूलों पर कार्रवाई की गई और इन स्कूलों के बाद में यह आरोप भी सामने आए कि चुनचुन कर कुछ स्कूलों को निशाना बनाया गया है। जबकि जॉय हायर सेकेंडरी स्कूल तथा ब्रिटिश फोर्ट इंग्लिश स्कूल जैसों को छोड़ दिया गया है लेकिन सोमवार को जब यह खबर सामने आई तो कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा की गई इस कार्रवाई ने यह भ्रम भी तोड़ दिया। अब इस कार्रवाई के बाद स्कूल प्रबंधनों में नए सिरे से हड़कंप का माहौल निर्मित हो गया है। स्कूल प्रबंधन पर लगाए गए आरोपों के बाद जांच पड़ताल में जो भी खुलासे सामने आए हैं, वह प्रशासन की ब्रीफ में स्पष्ट है, जो इस समाचार के साथ संलग्न की जा रही है-