FIR से नाम हटाने के नाम पर मांगे एक करोड़, TI व SI 10 लाख लेते गिरफ्तार - khabarupdateindia

खबरे

FIR से नाम हटाने के नाम पर मांगे एक करोड़, TI व SI 10 लाख लेते गिरफ्तार


रफीक खान
पुलिस थाने में प्रचलित अपराधिक प्रकरण FIR से नाम अलग करने के नाम पर एक व्यक्ति से एक करोड रुपए की मांग की गई। इस मामले की शिकायत सीबीआई को हुई, सीबीआई ने जांच की और मामले को सही पाया। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से 10 लाख रुपए की प्रथम किश्त लेने के दौरान थाना प्रभारी इंस्पेक्टर तथा सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया। इन दोनों के पास से रिश्वत के रूप में लिए गए 10 लाख रुपए भी बरामद किए गए। CBI लगातार दोनों को शिकंजे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है। Demanded one crore in the name of removing name from FIR, TI and SI arrested for taking Rs 10 lakh

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि बुराड़ी के लेबर चौक पर चार सौ वर्ग गज के प्लॉट को लेकर एक एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले की जांच बुराड़ी थाने में तैनात इंस्पेक्टर संदीप अहलावत को सौंपी गई थी। बताया जाता है कि संदीप ने आरोपी को मुकदमे से बरी कराने का आश्वासन दिया। संदीप के ही बैच के एसआई भूपेश ने मध्यस्थता कर मुकदमे के आरोपी से एक करोड़ रुपये बतौर घूस की मांग की। सीबीआई ने बताया कि इस मामले की शिकायत मिलने पर सबूत जमा किए गए। इसके बाद घूस की रकम की पहली किश्त के तौर पर दस लाख रुपये देने के लिए भूपेश को बुलाया गया। सीबीआई ने घूस लेते हुए पहले भूपेश को दबोचा फिर इसके बाद संदीप अहलावत को गिरफ्तार किया। दोनों से ही सीबीआई के अधिकारियों ने सघन पूछताछ की और इसके बाद में दोनों के घरों की तलाशी भी ली गई है।