रफीक खान
मध्य प्रदेश के अमरपाटन इलाके में विसर्जन के लिए जा रही महाकाली प्रतिमा में अचानक आग लग गई। प्रतिमा का ऊपरी हिस्सा आग की लपटो में घिर गया और धू धू कर जल उठा। इस दौरान वाहन में सवार लोगों में खास तौर से अपरा तफरी मच गई। हालांकि समय रहते ही पानी और अन्य संसाधनों के सहारे आग को काबू में कर लिया गया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हो पाया। प्रतिमा को भी ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा। आग लगने के पीछे कारण यह सामने आया कि आतिशबाजी के दौरान अनार दाना तथा फुलझड़ी के जरिए आग की चिंगारियां पहुंची और यह घटना घटित हो गई। Mahakali statue caught fire, chaos created during the incident
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि अमरपाटन में ट्रैक्टर-ट्राली में विराजीं मां काली की प्रतिमा को विसर्जन के लिए भक्त लेकर निकले थे। ट्राली में माता की प्रतिमा के साथ पंडा और कुछ बच्चे सवार थे। आगे-आगे ढोल और डीजे पर भक्त झूम रहे थे और पीछे से श्रद्धालु पैदल चल रहे थे। जैसे ही चल समारोह आजाद चौक के पास पहुंचा तो अचानक काली माता की प्रतिमा में आग लग गई और लपटें उठने लगी। घटना के कारण कुछ देर चल समारोह रुका रहा और इस दौरान आग को पूरी तरह काबू में पा लिया गया। बाद में प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाया गया।