दीवार कूद कर भागे ट्रेनी थानेदार, पुलिस अकादमी में फर्जीबाड़ा को लेकर छुट्टी लेकर गए भी नहीं लौटे - khabarupdateindia

खबरे

दीवार कूद कर भागे ट्रेनी थानेदार, पुलिस अकादमी में फर्जीबाड़ा को लेकर छुट्टी लेकर गए भी नहीं लौटे


रफीक खान
राजस्थान में पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में हुई धांधली और फर्जीवाड़ा के आरोप में हो रही जांच के बाद स्थिति यह है कि पुलिस अकादमी से ट्रेनी थानेदार कूद कूद कर भाग रहे हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए ट्रेनी थानेदार इस तरह का रास्ता अख्तियार कर रहे हैं। कुछ ट्रेनी थानेदार छुट्टी लेकर अपने घरों को गए हैं, वह भी यह जानकर कि पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है और आरोपी बन सकते हैं, वापस नहीं लौटे हैं। कई संदिग्ध आरोपियों ने अपने मोबाइल भी बंद कर दिए हैं। हालांकि सबके बावजूद पुलिस अपनी कार्रवाई करने में लगी हुई है। Trainee police officer ran away by jumping the wall, did not return even after taking leave from the police academy for fraud

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि राजस्थान सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में नए खुलासे से हड़कंप मच हुआ है। पेपर लीक में राजस्थान के साथ हरियाणा गैंग का नाम सामने आने के बाद राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे थानेदारों में खलबली मच गई। तीन थानेदार तो आरपीए की दीवार फांदकर भाग गए। जबकि तीन छुट्टी लेकर चले गए, जो खुद के घर से भी गायब हैं। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान छुट्टी लेकर और बिना बताए भाग जाने वाले थानेदारों के नाम जारी किए हैं।अनुसंधान के दौरान दो महिला थानेदार सहित छह और थानेदारों की पेपर लीक मामले में लिप्त होने की पुष्टि हो चुकी है। इन थानेदारों की तलाश में एसओजी की टीम जुटी है। तीन थानेदार तो आरपीए की दीवार फांदकर भाग गए थे। जबकि तीन छुट्टी लेकर चले गए, जो खुद के घर से भी गायब हैं। आरोपियों ने अपने मोबाइल भी बंद कर लिए। छुट्टी लेकर भागने वाले थानेदारों में 34वीं रैंक पर आने वाली मोनिका जाट, 39वी रैंक पर आने वाला गोविंदराम बिश्नोई व 102 रैंक पर आने वाली प्रियंका गोस्वामी है।