रफीक खान
नवरात्र के गरबा समरोहों में गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर लगातार हिंदू संगठन अपील कर रहे हैं और चेतावनी भी दे रहे हैं, इसके बाद भी कुछ दुस्साहसी हैं, जो मानने को तैयार नहीं है। मध्य प्रदेश के उज्जैन में गरबा महोत्सव के दौरान दो मनचलों को पकड़ा गया, जिनमें एक का ओरिजिनल नाम फिरोज था लेकिन वह राहुल बनकर पहुंच रहा था। पकड़े जाने पर उसके जेब की तलाशी ली गई तो आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। पकड़ने वाले लोगों ने पहले तो उसकी पिटाई की और बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आरोपी के साथ और कौन-कौन लोग वहां आते थे और उनके आने का मकसद क्या था?Firoz was reaching Garba disguised as Rahul, when caught, objectionable material was found in his pocket.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि गरबे के दौरान हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने गरबा पांडाल में एक मुस्लिम युवक को पकड़ा। घटना मक्सी रोड पर ब्रिज के निचे पण्ड्याखेड़ी क्षेत्र की है। यहां रात्रि के समय पंडाल में गरबा चल रहा था। इस दौरान प्रतिदिन की तरह हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता व पदाधिकारी यहां पहुंचे। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता रितेश महेश्वरी को गरबा पांडाल में एक युवक पर शक हुआ। उन्होंने नाम पूछा तो युवक ने अपना नाम राहुल बताया। युवक ने कहा कि वह मक्सी रोड पर ही रहता है और प्रतिदिन गरबा देखने आता है। मंच के कार्यकर्ता युवक को पंडाल में मौजूद पुलिस के पास ले गए। जब पुलिस ने नाम पूछा तो युवक ने अपना नाम फिरोज बताया। इतने में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने ही युवक की पिटाई कर डाली। जेब की तलाशी ली गई तो उसके जेब से कंडोम निकले हैं। कंडोम पकड़े जाने के बाद उसने भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने पकड़ लिया। ऐसा कहा जा रहा है कि युवक के साथ एक और साथी था जो मौका पाकर भागने में कामयाब रहा है।