रफीक खान
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा नारायणपुर सीमा पर नक्सलियों पर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद करीब 50 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि अब तक पुलिस को 40 के लगभग शव मिले हैं। इनमें 16 ऐसे खूंखार नक्सलवादी शामिल हैं, जिन पर सरकार द्वारा डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा के इनाम घोषित किए गए थे। नक्सलियों की लाशों की ढुलाई और उनकी शिनाख्त किए जाने के प्रयास लगातार चल रहे हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी नक्सली कार्रवाई बताई जा रही है। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है और कुछ सुरक्षा कर्मियों के भी चोटिल होने की खबर है। After rapid firing on Naxalites, dead bodies are now being transported, rewards worth Rs 1.5 crore identified in CG so far
कहा जाता है कि मारे गए नक्सलियों में 28 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल है। इसमें से 18 नक्सलियों की शिनाख्त हुई है। इस ऑपरेशन में मारे गए नक्सलियों में 25 लाख रुपये की इनामी नक्सली नीति उर्फ उर्मिला भी शामिल है, जो डीकेएसजेडसी की सदस्य और पूर्वी बस्तर इंचार्ज थी। इसके अलावा, 8 लाख की इनामी डीवीसीएम और पीएलजीए कंपनी नंबर 6 के नौ कैडर भी इस मुठभेड़ में मारे गए। अब तक 15 नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी है, जबकि अन्य की पहचान की जा रही है। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने एक LMG, चार AK-47, छह SLR, तीन INSAS, और दो .303 रायफल सहित कई अन्य हथियार बरामद किए हैं। इसके अलावा, भारी मात्रा में ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं।
जिनकी हो चुकी है पुख्ता शिनाख्त
नीति, DKSZC
सुरेश सलाम, डीवीसीएम
मीना माडकम, डीवीसीएम
अर्जुन PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
सुंदर PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
बुधराम, PPCM पीएलजीए कंपनी 6
सुक्कू, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
सोहन, एसीएम, बारसूर एसी
फूलो, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
बसंती, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
सोमे, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
जमीला उर्फ बुधरी, PM, पीएलजीए कंपनी 6
रामदेर, एसीएम
सुकलू उर्फ विजय एसीएम
जमली एसीएम
सोनू कोर्राम, एसीएम अमदेयी