5600 करोड़ के ड्रग मामले का मास्टर माइंड निकला कांग्रेस नेता, RTI सेल का चेयरमेन रह चुका - khabarupdateindia

खबरे

5600 करोड़ के ड्रग मामले का मास्टर माइंड निकला कांग्रेस नेता, RTI सेल का चेयरमेन रह चुका


रफीक खान
5600 करोड रुपए की ड्रग्स कुकिंग सिंडिकेट मामले का मास्टरमाइंड का कांग्रेस नेता निकला है। यह खुलासा दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने किया है और वह लगातार इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। आरोपी तुषार गोयल उर्फ़ डिक्की नाम का यह कांग्रेस नेता दिल्ली में कांग्रेस की आरटीआई सेल का प्रमुख रह चुका है। अभी भी उसकी प्रोफाइल में कांग्रेस के टॉप टॉपेस्ट नेताओं के साथ फोटो की भरमार लगी हुई है। Congress leader turns out to be the mastermind of drug case worth Rs 5600 crore, has been the chairman of RTI cell

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि खुद तुषार गोयल ने स्पेशल सेल की पूछताछ में इसका खुलासा किया है कि वह 2022 में कांग्रेस दिल्ली का RTI सेल प्रमुख था। स्पेशल सेल के एडिशनल कमिश्नर प्रमोद कुशवाहा नए मीडिया प्रसेंस को जानकारी देते हुए कहा कि 560 किलोग्राम कोकीन (Cocaine) की खेप के साथ-साथ दिल्ली पुलिस ने 40 किलोग्राम मेरियाना भी जब्त किया है। इसकी कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मेरियाना को फुकेट से फ्लाइट के जरिये दिल्ली लाया गया था। तीन महीने पहले केंद्रीय एजेंसियों के जरिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के पास जानकारी आई थी कि एक बड़ा मॉड्यूल ड्रग्स की तस्करी कर रहा है, जो पूरे देश में फैला हुआ है। 5600 करोड़ की कोकीन बरामदगी केस के तार दुबई से भी जुड़े हैं। महिपालपुर के एक गोदाम में कोकीन की खेप छुपा कर रखी गई है। स्पेशल सेल की टीम ने वहां पहुंचकर बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स बरामद भी की है।