प्रेमिका रूठी तो पूरे परिवार को गोलियों से भून डाला, पति-पत्नी और दो बच्चों की हत्या - khabarupdateindia

खबरे

प्रेमिका रूठी तो पूरे परिवार को गोलियों से भून डाला, पति-पत्नी और दो बच्चों की हत्या


रफीक खान
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक ऐसी घटना प्रकाश में आई है, जिसमें प्रेमिका के रूठने पर उसका प्रेमी वहसी हो गया और उसने पूरे परिवार को गोलियों से भून डाला। करीब डेढ़ दर्जन फायर करके उसने चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद फरार हो गए आरोपी को उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने एक टोल प्लाजा के पास गिरफ्तार किया। इस दौरान भी गोलीबारी हुई और शार्ट एनकाउंटर के बाद उसे पकड़ा जा सका।
When the girlfriend got angry, the whole family was shot dead, husband, wife and two children were killed

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि आरोपी चंदन वर्मा का शिक्षक की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग था। बीते कुछ समय से दोनों में खटास आ गई थी। जिससे गुस्से में आकर उसने हत्याकांड को अंजाम दिया। उसने पूरे परिवार को एक ही पिस्टल से मार दिया। पूरे परिवार को खत्म करने के लिए उसे करीब 17 राउंड की फायरिंग की। हत्या के शिकार हुए लोगों में अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे पर किराए के मकान में रहने वाले शिक्षक सुनील कुमार (35), उनकी पत्नी पूनम (32), बेटी दृष्टि (6) और एक साल की बेटी सुनी शामिल है। पूरे परिवार की हत्या करने के बाद आरोपी चंदन ने खुद को भी गोली मारने की कोशिश की। प्रेम प्रसंग का यह मामला काफी पुराना है और इसमें कई तरह की उतार चढ़ाव भी आए हैं। दोनों एक दूसरे को बेइंतहा प्यार करते थे लेकिन कुछ वीडियो और उनकी स्नैप चैट वायरल होने के कारण शिक्षा की पत्नी यानि की प्रेमिका रूठ गई थी और बस यही से प्रेमिका का पारा चढ़ना शुरू हो गया था।